UP LS Polls 2024: बदायूं में बोले अखिलेश यादव- नकली बाते और झूठे वादे करने के चुनाव में जनता भाजपा का सफाया कर देगी

Last Updated 04 May 2024 03:50:48 PM IST

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि समाज के सभी वर्गो के साथ नकली बातें एवं झूठे वादे करने के कारण तीसरे चरण के चुनाव में ही भारतीय जनता पार्टी का सफाया करने जा रही हैं।


बदायूं लोकसभा के सहसवान विधानसभा क्षेत्र के कस्बा नाधा में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सात तारीख को तीसरे चरण के चुनाव में जनता भाजपा को सात समुंदर पार फेंक देगी।

उन्होंने कहा कि यह चरण उनका सफाया करने जा रहा है । उन्होंने कहा, ''सफाया इसलिये होने जा रहा हैं क्योंकि इन्होंने कोई वर्ग नहीं छोड़ा जिससे इन्होंने नकली बातें न की हो। पिछले दस साल का इनका हिसाब किताब देखें तो इनकी हर बात झूठी निकली और वादे झूठे निकले।''

यादव ने कहा, ''जो लोग कहते थे, आय दोगुनी कर देंगे उन्होंने किसानों के लिये तीन काले कानून लाने का काम किया था। उनकी साजिश थी कि हम किसानों की जमीन छीन कर पैदावार पर कब्जा कर ले। लेकिन हम अपने किसानो को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने जाकर दिल्ली में धरना दिया । किसान तब तक डटे रहे जब तक सरकार ने तीनों काले कानून वापस नही ले लिये ।''

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी किसानो की लड़ाई खत्म नहीं हुई हैं ।

यादव ने कहा कि इन्होंने (भाजपा) किसानो से वादा किया था कि उनका कर्ज माफ करेंगे । इन्होंने बड़े-बड़े उदयोगपतियों का तो कर्ज माफ कर दिया लेकिन हमारे किसानो का कर्ज माफ नहीं किया।

उन्होंने कहा, ''हम अपने किसान भाईयों को विश्वास दिलाते हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो आपका भी कर्ज पूरा का पूरा माफ होगा। अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता हं तो हमारे किसानो का कर्ज क्यों नही माफ होगा ।''

उन्होंने कहा कि देश में फौज की नौकरी चार साल करके जवानों को अग्निवीर बना दिया गया, हमारी सरकार बनेगी तो अग्निवीर जैसी व्यवस्था को हमेश हमेशा खत्म कर देंगे ।

भाजपा पर पिछले 10 वर्षों के दौरान झूठे वादे करके जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता से हट गई तो महंगाई और बेरोजगारी घटेगी और लोगों के घरों में खुशहाली आएगी।

बदायूं में सात मई को तीसरे चरण में चुनाव हैं और यहां से समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव को चुनाव मैदान में उतारा है ।

भाषा
बदायूं


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment