Lok Sabha Election 2024: नामांकन के लिए मां सोनिया समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी

Last Updated 03 May 2024 11:29:29 AM IST

कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है।


रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी अपने नामांकन के लिए अपनी मां सोनिया गांधी तथा बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शुक्रवार को यहां पहुंच गए हैं। राहुल यहां स्थित फुरसतगंज हवाईअड्डे पर अपनी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य लोगों के साथ विमान से उतरे।



कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और केएल शर्मा के नामांकन के लिए कांग्रेस नेता क्रमश: रायबरेली और अमेठी जाएंगे।

कई दिनों की ऊहापोह को खत्म करते हुए, पार्टी ने आज सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था।

पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

शर्मा गांधी परिवार की अनुपस्थिति में इन दोनों प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों की देखभाल कर चुके हैं।

सात चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। रायबरेली और अमेठी सीटों पर मतदान 20 मई को ही होगा। मतगणना चार जून को होगी।
 

भाषा
अमेठी (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment