Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह आज जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड व एमपी में भरेंगे हुंकार, जेपी नड्डा तमिलनाडु में करेंगे रोड शो

Last Updated 16 Apr 2024 09:40:55 AM IST

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु में रोड शो करेंगे।


Lok Sabha Election 2024

अमित शाह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। दरअसल, एनडीए- 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कांग्रेस के कब्जे वाले राज्य की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा को जीतने के मिशन में पार्टी के आला नेता जोर-शोर से जुटे हैं। छिंदवाड़ा से वर्तमान सांसद एवं कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

अमित शाह आज सुबह 10:45 बजे जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह उत्तराखंड में दोपहर 2:15 बजे गढ़वाल के कोटद्वार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वह मध्य प्रदेश पहुंचकर शाम 6 बजे छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर तक रोड शो करेंगे।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा तमिलनाडु में धुंआधार रोड शो करते नजर आएंगे। नड्डा आज सुबह 10:30 बजे तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में, दोपहर 1 बजे तेनकासी जिले और शाम को 4:10 बजे पेरम्बलुर जिले में रोड शो कर तमिलनाडु की जनता से अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन की अपील करेंगे।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment