Kerala Lok Sabha Election 2024: CM विजयन ने कहा- केरल की 20 सीटों में से किसी पर भी दूसरे स्थान पर नहीं रहेगी BJP

Last Updated 06 Apr 2024 12:59:54 PM IST

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि भाजपा को केरल में जीत के बारे में भूल जाना चाहिए, वह चुनाव में 20 सीटों में से किसी पर भी दूसरे स्थान पर नहीं रहेगी।


मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (फाइल फोटो)

अलाप्पुझा में मीडिया से बात करते हुए विजयन ने कहा, "यह साबित हो गया है कि संघ परिवार की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए केरल में कोई जगह नहीं है और यह ऐसा ही बना रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संघ परिवार को केरल से दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध है।"

विजयन ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीपीआई-एम के चुनाव घोषणापत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया हैै कि विवादास्पद सीएए को यहां लागू नहीं होने दिया जाएगा।

विजयन ने कहा,“कांग्रेस के घोषणापत्र में सीएए के संबंध में चुप्पी है। वे सीएए के मामले में भाजपा के साथ मिले हुए हैं।''

केरल में 20 लोकसभा सदस्यों को चुनने के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

2019 के आम चुनावों में, तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट को छोड़कर, केरल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी उम्मीदवार मात्र 15.64 प्रतिशत वोट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

19 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ को 47.48 फीसदी वोट मिले थे, वहीं सिर्फ एक सीट जीतने वाली सीपीआई-एम की अगुवाई वाले वाम मोर्चे को 36.29 फीसदी वोट मिला था ।
 

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment