बिहार की तरह आएगा उप्र में बदलाव : नीतीश

Last Updated 31 Jan 2012 09:51:32 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया.


बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर दोहराया कि अगर उनकी पार्टी को मौका मिला तो यहां बिहार की तरह विकास कार्य होंगे और बदलाव आएगा.

महाराजगंज जिले के सिसवा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "अगर आप लोगों ने हमें अवसर दिया तो जिस तरह हमने बिहार में विकास और बदलाव किया है उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी करेंगे."

उन्होंने कहा, "हमने बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ महिलाओं, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काफी कार्य किए हैं. उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी हम कल्याणकारी योजनाएं लाकर महिलाओं, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सशक्त करेंगे."

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, "अगर यहां कमल खिल गया तो पूरे उत्तर प्रदेश को कीचड़ कर देगा."

इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment