पंजाब चुनाव: कांग्रेस पर फर्क नहीं पड़ता बागियों का

Last Updated 17 Jan 2012 06:39:41 PM IST

कांग्रेस ने कहा है कि बागियों के मैदान में रहने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता.


पंजाब विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर बागियों के मैदान में रहने से परेशानी का सामना कर रही कांग्रेस ने मंगलवार को जालंधर में कहा है कि इससे पार्टी के उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पडेगा और चुनाव के बाद सूबे में पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.
   
कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी गुलचैन सिंह चाढ़क ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में चुनावों में बागियों का पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कार्यकर्ता और मतदाता उसे समर्थन करते हैं, जो पार्टी में होते है.
   
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अधिक उम्मीदवार की उम्मीदवारी का मतलब यह भी है कि कांग्रेस सरकार बना रही है, जो लोग मैदान में पार्टी उम्मीदवार के मुकाबले में खड़े हैं उनसे पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पडेगा. हम जरूर जीतेंगे और सूबे में सरकार भी बनायेंगे.
   
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि बीत जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों की एक सूची तैयार कर रहे हैं. पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक के बाद बागियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.




 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment