21 जनवरी से शुरू होगा टीम अन्ना का प्रचार अभियान

Last Updated 16 Jan 2012 11:22:52 PM IST

टीम अन्ना पांच राज्यों में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत 21 जनवरी को उत्तराखंड से करेगी.


फरवरी में टीम अन्ना अपना अधिकतर समय उत्तरप्रदेश में व्यतीत करेगी लेकिन वह किसी के खिलाफ या पक्ष में मतदान करने की अपील नहीं करेगी.

बहरहाल प्रचार के दौरान वे किसी एक पार्टी को निशाना नहीं बनाएंगे और मजबूत लोकपाल विधेयक की जरूरत पर बल देंगे.

टीम अन्ना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन दौरों में आंदोलन और लोकपाल विधेयक के प्रति विभिन्न पार्टियों के रुख से लोगों को अवगत कराया जाएगा. लोगों को उत्साहित किया जाएगा कि वे सभी पार्टियों से पूछें कि क्या वे मजबूत लोकपाल विधेयक लाना चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें लोगों को किसी विशेष पार्टी के पक्ष या विरोध में मतदान करने को नहीं कहा जाएगा. यह उन पर छोड़ दिया जाएगा.’’

टीम अन्ना सबसे पहले उत्तराखंड का दौरा करेगी जहां वे 23 जनवरी तक तीन दिनों का दौरा करेंगे. इसके बाद 24 और 25 जनवरी को दो दिनों के लिये पंजाब जाएंगे.

इसके बाद वे 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड लौटेंगे.

टीम अन्ना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘फरवरी महीना विशेष रूप से उत्तरप्रदेश चुनावों के लिये होगा जहां टीम अन्ना दो फरवरी से 25 फरवरी तक दौरा करेगी.’’

दौरा कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के विभिन्न चुनाव चरणों के दौरान ही होगा. गोवा में 28, 29 फरवरी और एक मार्च को अभियान चलाया जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दौरे के कई कार्यक्रमों मसलन टीम अन्ना किन-किन शहरों का दौरा करेगी, रैलियों में कौन सदस्य जाएंगे आदि को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. विभिन्न शहरों में छोटी समितियां अभियान बैठकों का आयोजन कर रही हैं.’’

टीम अन्ना को कांग्रेस विरोधी रुख के लिये पहले आलोचना का शिकार होना पड़ा और मुंबई में अन्ना हजारे के अभियान को लोगों का कम समर्थन मिलने के कारण इस महीने की शुरुआत में इसने अपने रुख में बदलाव लाया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment