चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्रियों में मायावती सबसे अमीर

Last Updated 10 Jan 2012 10:04:21 PM IST

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती संपत्तियों के मामले में अव्वल मुख्यमंत्री है.


उनके पास सबसे अधिक 87 करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह खुलासा नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स के अध्ययन में किया गया है. अध्ययन के आंकड़ों के मुताबिक, "पांच राज्यों में सूचना के अधिकार आवेदन के जरिये हासिल सूचना के मुताबिक मायावती के पास सबसे अधिक 87 करोड़ रुपये है. यहीं पर मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के पास सबसे कम संपत्ति छह लाख रुपये है."

अध्ययन के मुताबिक पंजाब के प्रकाश सिंह बादल एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जिनके खिलाफ धोखाधड़ी का आपराधिक मामला है. बादल के पास नौ करोड़ रुपये की संपत्ति है.

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूरी के पास 1.69 करोड़ रुपये, गोवा के दिगंबर कामत के पास 3.2 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

शिक्षा के स्तर पर सभी पांचों मुख्यमंत्री स्नातक हैं जबकि खंडूरी परास्नातक हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment