यूपी में अपने दम पर सरकार बनायेगी भाजपा: नकवी

Last Updated 09 Jan 2012 05:17:53 PM IST

भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी की उत्तर प्रदेश में अपने बूते पर सरकार बनेगी.


भाजपा बृजप्रदेश स्थित 56 विधासभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की एक कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे नकवी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कम से कम भाजपा 283 सीटें जीतेगी.

नकवी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रायें शुरू होंगी. इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे.

भाजपा उपाध्यक्षक ने कहा कि राज्य की सत्तारुढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अब तक की सबसे भ्रष्ट और बेईमान सरकार साबित हुई है. सिर्फ मूर्तियां बनवाने और भ्रष्ट कारनामों में लिप्त बसपा की करतूतें सामने आ चुकी हैं इसलिए दोबारा सत्ता में लौटना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पहले ही बेनकाब हो चुके हैं. माफिया, अपहरण और गुंडाराज जनता ने नकार दिया है. इसलिए अब जनता स्वच्छ और आमजनता की हितैषी सरकार चाहती है.

एक सर्वे से साफ हो चुका है कि भाजपा पूरे बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment