बजट में किसानों, युवाओं के लिए कुछ नहीं :शिवसेना सांसद

Last Updated 01 Feb 2017 06:01:25 PM IST

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बुधवार को कहा कि सरकार ने बजट में वेतनभोगी वर्ग को राहत दी है लेकिन वह किसानों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को पूरी तरह भूल गयी.


शिवसेना सांसद अरविंद सावंत (फाइल फोटो)

उन्होंने सस्ते आवासों को बुनियादी संरचना का दर्जा दिये जाने के फैसले पर भी नाखुशी जताई.

सावंत ने कहा, \'\'बजट में वेतनभोगियों को राहत दी गयी है, वहीं पूरी तरह किसानों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को भुला दिया गया है और उनके लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है.\'\'

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि कौशल प्रशिक्षण क्षेत्र को लेकर प्राथमिकता बनी रहेगी और ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह क्षेत्र दयनीय तरीके से विफल रहा है.

सस्ते मकानों को बुनियादी ढांचे का दर्जा दिये जाने के प्रस्ताव पर सवाल खड़ा करते हुए सावंत ने कहा कि सरकार बताए कि अब तक कितने सस्ते मकान बनाये गये हैं.

रेल बजट पर सावंत ने कहा, \'\'हमें अभी समझ नहीं आया है कि बजट में इस बारे में क्या घोषित किया गया है.\'\'

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment