प्रधानमंत्री ने राजनीति में पारदर्शिता का वादा पूरा किया : अमित शाह

Last Updated 01 Feb 2017 06:09:48 PM IST

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को साल 2017-18 के लिए पेश किए गए केंद्रीय बजट की प्रशंसा की.


भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के लिए नकदी चंदा की सीमा 2000 रुपये कर प्रधानमंत्री ने राजनीति में पारदर्शिता लाने का अपना वादा पूरा किया है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "मोदी ने राजनीति में पारदर्शिता लाने का वादा साल 2014 में किया था, जो उन्होंने पूरा किया है. राजनीतिक दलों की नकदी चंदा की सीमा 20,000 रुपये से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है. यह नए युग की शुरुआत है. इसके लिए मैं मोदी को बधाई देना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "यह बजट महिलाओं और गरीबों के अनुकूल है. किसानों के लिए ऋण की कुल राशि के लिए आवंटन बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिए गए हैं, जो एक उल्लेखनीय वृद्धि है."

शाह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो किसानों की आय दोगुनी करने में मदद करेगा.



भाजपा नेता ने कहा कि फसल बीमा योजना के लिए आवंटन करीब दोगुना करना एक अच्छा कदम है. यह किसानों को फसल की अच्छी कीमत दिलाने के लिए मंच तैयार करेगा. लघु सिंचाई को भी बढ़ावा दिया गया है.

शाह ने कहा, "मुद्रा योजना के लिए आवंटन बढ़ाकर 2.44 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार सृजन में सहायक होगा. झारखंड और गुजरात में दो नए एम्स भी खोले जाएंगे."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment