Telangana Chunav: अमित शाह आज जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र, चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Last Updated 18 Nov 2023 10:18:32 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तेलंगाना यात्रा के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

घोषणापत्र जारी करने के बाद शाह गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने कहा, ''अमित शाह पूर्वाह्न 10 बजे घोषणापत्र जारी करने के बाद रैलियों के लिए रवाना हो जाएंगे।''

तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान तेज करने की उम्मीद है और आने वाले दिनों में कई केंद्रीय मंत्री रैलियों में भाग लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने पहले कहा था कि राज्य इकाई ने पार्टी आलाकमान से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में चार रैलियों को संबोधित करें और हम प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस पहले ही अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर चुके हैं।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment