अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की प्रेसवार्ता में महिला पत्रकारों को नहीं आने दिया, प्रियंका ने उठाए सवाल
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के संवाददाता सम्मेलन में महिला पत्रकारों की गैर मौजूदगी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और उनसे इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।
![]() कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा |
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह महिला पत्रकारों का अपमान है।
क्या है मामला
बता दें कि 10 अक्तूबर, शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तालिबानी सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से मुलाकात की।
इसके बाद आमिर खान मुत्तकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। लेकिन दोपहर में अफगानिस्तान दूतावास में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं को शामिल होने से रोक दिया गया।
इस मामले से वाकिफ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस कार्यक्रम में भागीदारी पर अंतिम फैसला मुत्तकी के साथ आए तालिबान अधिकारियों ने ही लिया था। उन्होंने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने संकेत दिया था कि भागीदारी व्यापक होनी चाहिए और इसमें महिला पत्रकारों को भी शामिल किया जाना चाहिए।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत ने कहा कि कोई दूसरे देश का नेता नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रम-मीडिया वार्ता करे और महिला पत्रकारों को बाहर रखे, ये सामान्य नहीं है।
हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि तालिबान पक्ष ने भारतीय अधिकारियों को औपचारिक रूप से सूचित किया था या नहीं कि वो मुत्तकी की बातचीत में महिला पत्रकारों को स्वीकार नहीं करेगा।
| Tweet![]() |