राज्यसभा की बैठक में कांग्रेस की मांग- जगदीप धनखड़ को मिले विदाई, सरकार मौन

Last Updated 24 Jul 2025 01:13:19 PM IST

कांग्रेस ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए विदाई समारोह आयोजित करने की मांग की है, हालांकि सरकार के स्तर पर इस मांग को लेकर कोई तवज्जो नहीं दी गई।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार शाम राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में यह मांग उठाई।

सूत्रों ने बताया कि सरकार की ओर से इस मुद्दे पर चुप्पी रही और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा तथा किरेन रीजीजू ने इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

सूत्रों का कहना है कि किसी अन्य विपक्षी नेता ने रमेश की मांग का समर्थन नहीं किया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने के लिए विपक्षी सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस स्वीकार करने के बाद धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए ‘‘मजबूर किया गया था।’’

धनखड़ ने बीते सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment