बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से राहुल गांधी ने की बात, न्याय का भरोसा दिलाया

Last Updated 16 Jul 2025 10:32:53 AM IST

ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा ने उत्पीड़न की वजह से खुद को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। इस मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है।


कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बात की और उनके परिवार को न्याय का आश्वासन दिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "ओडिशा के बालासोर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की। उनकी आवाज़ में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया। उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं। जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज के लिए ज़ख्म है।"

उन्होंने कहा, "हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले।"



राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के "सिस्टम" ने इस लड़की की हत्या की है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस विषय पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए, बल्कि जवाब देना चाहिए।

बालासोर जिले के एक कॉलेज की छात्रा ने शनिवार को कथित तौर पर संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली थी और वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी। उसकी मंगलवार को मौत हो गई। छात्रा ने इससे पहले एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment