प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बहुत बढ़ावा मिला: शाह

Last Updated 26 May 2025 05:07:07 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा मिला है। साथ ही उन्होंने सरकार के प्रयासों में सहायता करने के लिए निजी संस्थानों की सराहना की।


गृह मंत्री अमित शाह ने यहां राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए आवासीय सुविधा ‘स्वस्ति निवास’ की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘मोदी सरकार में 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।’’

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद से स्थापित सात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तुलना में अब 23 एम्स स्वीकृत किए जा चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 1.35 लाख करोड़ रुपये है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में यह 37,000 करोड़ रुपये था।’’

शाह ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधा स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान आने वाले वर्षों में देश में कैंसर के इलाज के लिए सबसे अच्छे केंद्र के रूप में उभरेगा।

अमित शाह ने  कैंसर संस्थान की नींव रखने के लिए फडणवीस के प्रयासों की सराहना की।

शाह ने कहा, ‘‘कैंसर का इलाज लंबा होता है और मरीजों एवं उनके परिवारों की पीड़ा बहुत अधिक होती है। जो लोग इस पीड़ा का व्यक्तिगत रूप से अनुभव करते हैं, उनमें समाज की सेवा करने और बड़े पैमाने पर लोगों की पीड़ा को कम करने की भावना होती है।’’

शाह ने कहा कि अच्छे इरादों से समाज को हमेशा लाभ होता है और सरकार के प्रयासों एवं निजी संस्थानों द्वारा उठाए गए कदमों से भी मदद मिलती है।

उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस ने 2012 में इस संस्थान की परिकल्पना की थी।’’

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment