Flight Cancelled: इंडिगो और एयर इंडिया ने उड़ानें की रद्द, जारी की एडवाइजरी

Last Updated 13 May 2025 09:17:57 AM IST

Flight Cancelled: सुरक्षा का हवाला देकर इंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया ने अचानक 13 मई, 2025 तक जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, समेत अन्य शहरों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी है।


अचानक फिर की इंडिगो और एयर इंडिया ने उड़ानें की रद्द, जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि हवाई यात्रा करने वाले यात्री आज घर से फ्लाइट का स्टेट्स चेक करने के बाद ही यात्रा पर निकलें। उसका कारण बताया जा रहा है कि देश की दो बड़ी एयरलाइन कंपनियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कई शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी है।

13 मई, 2025 तक इंडिगो और एयर इंडिया ने सुरक्षा संबंधित कारणों की वजह से जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, जोधपुर, जामनगर, भुज और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए इन हवाई अड्डों पर सोमवार को ही सिविल ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ था।

देश की प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए इस बारे में एडवाइजरी भी जारी की है. एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ” जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं.”

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment