पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद PM मोदी का बड़ा फैसला, यूरोप की 3 देशों की यात्रा को किया रद्द
भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की और 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत इनके आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
![]() |
इस कार्रवाई के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूरोप की तीन देशों की यात्रा को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मोदी का 13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा का कार्यक्रम था।
प्रधानमंत्री को नॉर्वे में नॉर्डिक सम्मेलन में भाग लेना था।
सूत्रों ने कहा कि यात्रा को अब रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि संबंधित देशों को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दी थी ताकि वह पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए स्थान, समय और तरीका खुद तय कर सकें।
| Tweet![]() |