पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (loC) के पास अग्रिम पंक्ति के गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की, जिसमें नौ लोग मारे गए और 41 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

|
यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद हुई।
अधिकारियों ने बताया कि सभी नौ नागरिकों की मौत, गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले में हुईं।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, जवाबी कार्रवाई में दुश्मन की कई चौकियों को नष्ट कर दिया गया है, जिससे उनकी ओर भारी नुकसान होने और कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी से सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ है, जहां नौ नागरिक मारे गए। उन्होंने बताया कि 28 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी से सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें भूमिगत बंकरों में शरण लेने या अपने गांवों के भीतर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की खबर है, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने मृतकों की पहचान बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33), मोहम्मद जैन खान (10), उनकी बड़ी बहन जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रणजीत सिंह (48), शकीला बी (40) और अमरजीत सिंह (47) के रूप में की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में पांच नाबालिग बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए, जबकि राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलाबारी के कारण कई घरों में आग लग गई।
इससे पहले रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि छह और सात मई की मध्यरात्रि के दौरान पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपनी चौकियों से मनमाने ढंग से गोलीबारी की, जिसमें भारी तोपों से की गई गोलाबारी भी शामिल थी।
उन्होंने बताया था कि भारतीय सेना गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
सेना के सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने दुश्मन सेना की कई चौकियां नष्ट कर दीं और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया।
सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक पुंछ सहित कुछ सेक्टरों में दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलीबारी जारी थी।
अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे।
संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।"
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में गोलाबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।"
भारत और पाकिस्तान के 25 फरवरी 2021 को संघर्ष-विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष-विराम उल्लंघन की घटनाएं काफी कम हो गई थीं।
| | |
 |