CBI Director Appointment: PM मोदी ने की समिति की बैठक की अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की बैठक की सोमवार को अध्यक्षता की। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शामिल हुए।
![]() |
यह बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में आयोजित की गई और इसमें कई नामों पर चर्चा हुई। यह बैठक 25 मई को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद के दो साल के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले हुई।
सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने मौजूदा निदेशक को एक साल का सेवा विस्तार देने पर जोर दिया है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बैठक में क्या बातचीत हुई, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि राहुल गांधी कार्यकाल के विस्तार के पक्ष में नहीं थे।
कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सूद सीबीआई निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे। उन्होंने 25 मई 2023 को सीबीआई के निदेशक का पदभार संभाला था।
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है।
इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं।
| Tweet![]() |