पहलगाम हमले के बाद भारत के पाकिस्तान पर कूटनीतिक प्रहार जारी, बगलिहार बांध से जल प्रवाह रोका

Last Updated 05 May 2025 07:02:24 AM IST

भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध के माध्यम से पानी के प्रवाह को रोक दिया है और झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध को लेकर भी इसी तरह के कदम उठाने की योजना बना रहा है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।


पहलगाम हमले के बाद भारत के पाकिस्तान पर कूटनीतिक प्रहार जारी

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि जम्मू के रामबन में बगलिहार जलविद्युत बांध और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा जलविद्युत बांध भारत को पानी छोड़ने के समय को विनियमित करने की क्षमता देते हैं। 

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद दशकों पुरानी संधि को निलंबित करने का निर्णय लिया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। 

विश्व बैंक की मध्यस्थता से की गई सिंधु जल संधि ने 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग को नियंत्रित किया है। बगलिहार बांध दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है।

पाकिस्तान इस मामले में विश्व बैंक की मध्यस्थता की मांग कर चुका है। पाकिस्तान को किशनगंगा बांध को लेकर भी खासकर झेलम की सहायक नदी नीलम पर इसके प्रभाव के कारण आपत्ति है। 

फवाद खान, आतिफ असलम, आबिदा परवीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगाई रोक: पहलगाम हमले के बाद भारत में फवाद खान, आतिफ असलम और ‘सनम तेरी कसम’ में अभिनय करने वाली मावरा होकेन तथा जानी-मानी गायिका आबिदा परवीन समेत कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।
भारत में जब इन लोगों के प्रशंसकों ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर पहुंचने की कोशिश की तो यह संदेश आया, ‘‘भारत में खाता उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।’’ फवाद खान लगभग नौ साल बाद फिल्म ‘‘अबीर गुलाल’’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन हमले के बाद अब इसकी रिलीज अधर में लटक गई है।
‘जल बैंड’ के पूर्व सदस्य और ‘‘मेरे हमसफर’’ के अभिनेता फरहान सईद, मशहूर गीत ‘‘पसूरी’’ के गायक अली सेठी के अलावा अभिनेत्री सबा कमर (ंिहदी मीडियम) और अदनान सिद्दीकी (मॉम) के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में अब उपलब्ध नहीं हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान, हनिया आमिर, सनम सईद, अली जफर, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, आयजा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए थे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment