CWC ने प्रस्ताव पारित कर कहा, पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए केंद्र

Last Updated 03 May 2025 07:38:40 AM IST

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में भारत में लगातार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दंडित करने के वास्ते दृढ़ता से काम करने का आग्रह किया।


CWC ने प्रस्ताव पारित कर कहा, पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए केंद्र

कांग्रेस ने देश के सबसे अधिक सुरक्षा वाले क्षेत्रों में से एक में सुरक्षा और खुफिया जानकारी में ‘गंभीर चूक’ के लिए समयबद्ध जवाबदेही तय करने पर भी जोर दिया।

विपक्षी दल ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा पारित एक प्रस्ताव में ये बातें कहीं। 

सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खरगे ने की जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा महासचिव जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘पूरा देश जवाबदेही, जवाबों और न्याय का इंतजार कर रहा है।

इस तरह के अक्षम्य उकसावे की स्थिति में, कांग्रेस का मानना है कि यह राजनीति का समय नहीं है, बल्कि एकता, शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का समय है। हमें पक्षपातपूर्ण विभाजन से ऊपर उठना चाहिए।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment