दिल्ली एयरपोर्ट के नये टर्मिनल-1 पर 17 अगस्त से शुरू होंगी उड़ानें

Last Updated 14 Aug 2024 06:04:49 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल-1 आगामी 17 अगस्त से चालू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था, हालांकि नियामक मंजूरियां मिलने के बाद शनिवार को यह ऑपरेशनल होगा।


DELHI AIRPORT

दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल ने बुधवार को बताया कि 17 अगस्त को स्पाइसजेट की 13 उड़ानों को नये टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा। बाद में 2 सितंबर से इंडिगो भी अपनी 34 उड़ानों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी।

डायल का कहना है कि इस टर्मिनल के शुरू होने के बाद टर्मिनल-2 और 3 पर बोझ कम होगा।

उल्लेखनीय है कि 28 जून को अलसुबह भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर छत गिर गई थी। हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग घायल हो गये थे। तत्काल प्रभाव से टर्मिनल से उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया था और टर्मिनल-1 की उड़ानों को बाद में टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इससे बाकी दोनों टर्मिनल पर दबाव बढ़ गया था।

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने एक बयान में कहा, "अत्याधुनिक टर्मिनल-1 के शुरू होने से हमारी क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इससे टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर दबाव कम होगा।"

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पुराने टर्मिनल-1 एक पर जो छत गिरी थी उसे ठीक करने और टर्मिनल को दोबारा ऑपरेशनल करने में समय लगेगा। अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment