इन कारणों की वजह से शेख हसीना का विमान लैंड हुआ गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर !

Last Updated 06 Aug 2024 08:14:06 AM IST

जब भी किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष भारत आते हैं तो उनका स्वागत दिल्ली के इन्द्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही होता है, लेकिन इस बार शेख हसीना जब भारत आयीं तो ऐसा नहीं हुआ।


शेख हसीना का विमान लैंड हुआ

उनका विमान को को यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया। ऐसे में बहुत से लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कयासों की। भरमार है। इस लेख के जरिए आइए जानने की कोशिश करते हैं कि उनका विमान हिंडन एयर बेस क्यों पहुंचा ? दरअसल, हिंडन एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है। यहां वायुसेना का कंट्रोल है। इस एयरबेस पर भारत के कई परमाणु-सक्षम एयरक्राफ्ट और फाइटर जेट हमेशा रहते हैं। इसके अलावा यहां की सिक्योरिटी आम हवाई अड्डों के मुकाबले ज्यादा पुख्ता है। शेख हसीना जिन हालातों में भारत आई हैं, वो आम नहीं हैं। यही वजह है कि दिल्ली के व्यस्त आईजीआई एयरपोर्ट की जगह शेख हसीना के विमान को यूपी के हिंडन में लैंड कराया गया।

शेख हसीना का विमान कहां लैंड होगा, इसकी जानकारी लैंडिंग से पहले तक खुफिया रखी गई थी। सुरक्षा कारणों की वजह से किसी भी आम इंसान को नहीं पता था कि उनका विमान कहां लैंड होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो ये भारतीय खुफिया एजेंसियों की स्ट्रैटजी भी हो सकती है कि उन्होंने शेख हसीना का विमान दिल्ली में ना लैंड करा के यूपी में कराया। इसके अलावा दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट बेहद व्यस्त एयरपोर्ट है। यहां हर रोज वीआईपी मूवमेंट होती है।
 

अगर शेख हसीना का विमान दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होता तो सुरक्षा व्यवस्था को संभालना और एयरपोर्ट से उन्हें सुरक्षित जगह पर सड़क के रास्ते ले जाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता। एक्सपर्ट्स की मानें तो इन्हीं वजहों के कारण शेख हसीना का विमान दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर नहीं यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया। इसीलिए बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना का विमान सीधा भारत की ओर उड़ा और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड कर गया। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना कुछ समय भारत में ही रहेंगी और इसके बाद वह लंदन जा सकती हैं।
 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment