राहुल गांधी ने वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेता गुयेन फू ट्रोंग को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 27 Jul 2024 08:45:43 AM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वियतनाम दूतावास का दौरा किया।


Rahul Gandhi

इस दौरान उन्होंने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका इसी महीने हनोई में 19 जुलाई को निधन हो गया था।

इस दौरान राहुल गांधी ने भारत में वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई से मुलाकात की।

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वियतनाम की राजधानी हनोई में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गुयेन फू ट्रोंग का 19 जुलाई को हनोई में निधन हो गया था। डोभाल ने वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह तथा शोक संतप्त परिवार को व्यक्तिगत रूप से भारत की ओर से अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की।

गुयेन फु ट्रोंग ने भारत-वियतनामी संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment