पीएम मोदी की रूस यात्रा पर ज़ेलेंस्की की टिप्पणी पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

Last Updated 16 Jul 2024 09:38:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मास्को यात्रा की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा आलोचना किये जाने के कुछ दिन बाद भारत ने यूक्रेन को उसकी टिप्पणियों पर अपनी नाखुशी से अवगत कराया है। राजनयिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पीएम मोदी की रूस यात्रा

समझा जाता है कि दिल्ली में यूक्रेन के मिशन को जेलेंस्की की टिप्पणी को लेकर भारत की नाखुशी से अवगत कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि (जेलेंस्की की) टिप्पणी पर भारत के विचारों के बारे में यूक्रेन को बताया गया। वैसे इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पिछले मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मोदी की मास्को यात्रा को ‘बहुत बड़ी’ निराशा तथा शांति प्रयासों के लिए ‘विनाशकारी झटका’ बताया था।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कीव में एक बाल अस्पताल पर हमले समेत यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमलों का खासतौर पर जिक्र किया था।

मोदी आठ और नौ जुलाई को रूस की यात्रा पर थे। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद मोदी की यह पहली रूस यात्रा थी।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment