Kuwait Fire Accident : कुवैत से 45 शवों को लेकर भारत लौटा वायुसेना का विशेष विमान

Last Updated 14 Jun 2024 09:35:42 AM IST

Kuwait Fire Incident Latest News : कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान आज कोच्चि पहुंच गया है।


Kuwait Fire Accident

आपको बता दें इस विमान में राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ लगातार कॉर्डिनेट किया।

23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के हैं और 1 कर्नाटक का है।

कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा, "कुवैत में अग्निकांड में 45 भारतीय पीड़ितों के पार्थिव शरीरों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि पहुंच गया है

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह जिन्होंने कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय कर शीघ्र वापसी सुनिश्चित की, विमान में सवार हैं।"

आपको बता दें बुधवार को कुवैत के मंगफ शहर में एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई।

दूतावास ने कहा कि इमारत में 176 भारतीय कर्मचारी थे, जिनमें से 45 की मौत हो गई और 33 को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतकों में केरल के 23; तमिलनाडु के सात; आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तीन-तीन; ओडिशा के दो; और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा हरियाणा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment