Hemant Soren : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देनी वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

Last Updated 14 May 2024 07:34:22 AM IST

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी को चुनौती देनी वाली याचिका पर ईडी से 17 मई तक जवाब मांगा है।


झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने शुरू में मामले की सुनवाई 20 मई को सूचीबद्ध की थी लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil sibal) ने कहा कि तब तक चुनाव खत्म हो जाएगा और अगर मामले में लंबी तारीख दी गई तो वह (सोरेन) पक्षपात का शिकार होंगे, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई 17 मई के लिए निर्धारित कर दी।

सिब्बल ने पीठ को बताया, ‘मेरा मामला भी अरविंद केजरीवाल के आदेश के हूबहू है और मुझे भी प्रचार अभियान के लिए जमानत की जरूरत है।

उधर, रांची की पीएमएलए अदालत ने धनशोधन मामले में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment