राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 14 Apr 2024 10:21:26 AM IST

भारत के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता बुधवार सुबह संसद भवन पहुंचे और डॉक्टर आंबेेेेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डाॅ. बीआर आंबेडकर के संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर उम्मीद जगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा हैं, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन।’

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत दूसरे नेताओं नेे भी बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके कार्यों को याद किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment