Monsoon 2024: स्काईमेट ने जारी किया पूर्वानुमान- देश में इस बार भी सामान्य रहेगा मानसून

Last Updated 09 Apr 2024 03:29:29 PM IST

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार को कहा कि भारत में 2024 में भी मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है, जो देश के कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है।


कृषि क्षेत्र पिछले साल अनियमित मानसून से प्रभावित हुआ था।

स्काईमेट के अनुसार, जून से सितंबर तक चार महीने के लिए मानसूनी बारिश लंबी अवधि के औसत 868.6 मिमी का 102 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि उसे देश के दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में "पर्याप्त अच्छी बारिश" की उम्मीद है।

देश का लगभग आधा कृषि क्षेत्र असिंचित है और फसल उगाने के लिए किसानों को बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है। अच्छा मानसून यह भी सुनिश्चित करता है कि पानी की कमी हो और उसका उपयोग पीने के अलावा सिंचाई के लिए किया जा सके।

स्काईमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने एक बयान में कहा, "अल नीनो तेजी से ला नीना में बदल रहा है। और, ला नीना के दौरान मानसून मजबूत रहता है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment