Electoral Bonds: कांग्रेस का दावा- चुनावी बॉन्ड्स पर हमारा विज्ञापन छापने को अखबार तैयार नहीं

Last Updated 23 Mar 2024 12:56:08 PM IST

कांग्रेस ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन दावा किया है कि उसने चुनावी बॉन्ड को लेकर जो विज्ञापन तैयार किया है उसे छापने के लिए कोई अखबार तैयार नहीं है।


जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी जयराम रमेश ने आज भी दावा किया कि पार्टी ने चुनावी बॉन्ड से भाजपा को हुई कमाई पर एक विज्ञापन तैयार किया और उसे लगातार दूसरे दिन अखबारों को भेजा लेकिन कुछ एक अखबारों के अलावा किसी ने उसे छापा नहीं है।

उन्होंने आज कहा “आज भी कुछ समाचार पत्रों ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से दिए गए इस विज्ञापन को छापने से इंकार कर दिया जबकि कुछ अन्य अख़बारों ने इसे छापा है। जिन्होंने छापने का साहस दिखाया है, उनके साहस को हम सलाम करते हैं। डरो मत।”

विज्ञापन में लिखा है “दुनिया का सबसे बड़ा चंदा वसूली रैकेट, चंदा दो, धंधा लो, भाजपा को चुनावी बांड से 2 जनवरी 2018 से 15 फरवरी 2024 तक 82 अरब से ज्यादा राशि मिली।”
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment