Lok Sabha Election 2024: Amit Shah से मिले चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण, गठबंधन को लेकर बातचीत
Lok Sabha Election 2024: एनडीए गठबंधन में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की वापसी की खबरों के बीच चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे।
![]() Lok Sabha Election 2024 |
बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा और तेलुगू देशम पार्टी के बीच आंध्र प्रदेश में गठबंधन की बातचीत अंतिम दौर में पहुंच गई है और जल्द ही टीडीपी की एनडीए गठबंधन में वापसी का ऐलान हो सकता है।
इसलिए अमित शाह, जेपी नड्डा, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
अगर गठबंधन की बात अंतिम मुकाम तक पहुंच जाती है तो आंध्र प्रदेश में भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और पवन कल्याण की पार्टी जनसेना मिलकर चुनाव लड़ सकती है।
| Tweet![]() |