Weather Update: राजधानी में जारी है सर्दी का सितम, घने कोहरे के चलते उत्तर रेलवे की 11 ट्रेनें देरी से चल रहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री अधिक है।
![]() |
दिन के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान से पता चला है कि अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि यह अधिक ठंडे दिन होने वाले है।
मौसम विभाग के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर रात 12.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच 50 मीटर से 100 मीटर की विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा।
आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कल की तुलना में आज (शनिवार) दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में कोहरा कम है और बिहार में ज्यादा घना है।"
"विजिबिलिटी दर्ज की गई: दिल्ली: सफदरजंग-500, पालम-1100, हरियाणा: अंबाला-200, हिसार-500।''
इस बीच, शहर भर के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में सुबह 9 बजे, पीएम 2.5 का स्तर 312 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और पीएम10 का स्तर 168 या 'मध्यम' पर पहुंच गया।
शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को 'अच्छा' माना जाता है। 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
आईजीआई हवाईअड्डे टी3 पर पीएम2.5 का स्तर 316 और पीएम10 का स्तर 182 रहा, जो क्रमश: 'बेहद खराब' और 'मध्यम' श्रेणी में आते हैं।
घने कोहरे के चलते उत्तर रेलवे की 11 ट्रेनें देरी से चल रहीं
घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है जिसके चलते उत्तर रेलवे की करीब 11 ट्रेन देरी से चल रही हैं।
इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक की देरी से यह ट्रेनें चल रही हैं। उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली क्षेत्र में 11 ट्रेन हैं जो देरी से आ रही हैं।
20 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/gjsQ1l4I3H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
लिस्ट के मुताबिक 1- 11841 खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस- 1.20, 2 - 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस - 02.15, 3- 12225 आज़मगढ़-दिल्ली जं. कैफियत एक्सप्रेस - 02.00, 4 - 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा -01.00, 5- 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस- 01.30, 6 - 12779 वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस - 06.00, 7 - 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 01.00, 8 - 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस - 01.15, 9 - 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल -00.45, 10 - 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस - 00.45, 11 - 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस - 00.45 की देरी से चल रही हैं।
कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।
| Tweet![]() |