26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के कारण रोजाना 2 घंटे उड़ान परिचालन रहेगा बंद

Last Updated 19 Jan 2024 04:24:35 PM IST

गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर 26 जनवरी तक हर दिन पूर्वाह्न 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान का आगमन या प्रस्थान नहीं होगा।


विमानन क्षेत्र से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा जारी नोटम (वायुकर्मियों को नोटिस) में प्रतिबंध को संशोधित किया गया है। इससे पहले, कुछ अपवादों को छोड़कर केवल गैर-निर्धारित उड़ानों के लिए प्रतिबंध लागू थे।

अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 19 से 26 जनवरी तक पूर्वाह्न 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान की आवाजाही नहीं होगी।

नोटम (वायुकर्मियों को नोटिस) में उड़ान संचालन में शामिल कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है। गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 19 जनवरी से 29 जनवरी तक रहेगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में जारी नोटम में कहा गया था कि एयरलाइन की गैर-निर्धारित उड़ानों और अन्य विमानों को 19-25 जनवरी की अवधि के दौरान पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया था कि ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेंगे।

भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना के हेलीकॉप्टर संचालन के साथ-साथ सरकार के स्वामित्व वाले विमान, हेलीकॉप्टर जो किसी राज्य के राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर रहे हैं, पर नोटम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संचालित करता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment