प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग में शिकायत को लेकर BJP पर साधा निशाना

Last Updated 26 Oct 2023 04:38:03 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत किए जाने को लेकर गुरूवार को सत्ताधारी दल पर निशाना साधा और उसके वादों को खोखला करार देते हुए कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लिफाफा खाली है’’।


प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर कहा, ‘‘मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझ पर मामला दायर कर दिया। मैंने तो यह कहा था कि टीवी पर देखा है कि प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए, खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले।’’

प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘‘ये जो काम करते हैं, उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) सब खोखले वादे हैं क्योंकि मोदी जी का लिफाफा खाली है।’’

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने के लिए ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी धार्मिक आस्था का उल्लेख करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अर्जुन राम मेघवाल तथा पार्टी नेता अनिल बलूनी और ओम पाठक सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्वाचन आयोग को एक शिकायत सौंपी।

भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वाद्रा ने 20 अक्टूबर को दौसा में एक जनसभा में कहा था कि उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंदिर में दिए गए दान का एक लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपये थे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment