Cash for Query : TMC सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को किया तलब

Last Updated 26 Oct 2023 04:00:30 PM IST

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' के आरोपों के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा की एथिक्स कमेटी की मीटिंग हुई।


महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)

समिति ने इस मामले में अपनी सफाई देने के लिए टीएमसी सांसद को 31 अक्टूबर को बुलाया है।

इससे पहले गुरुवार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से शिकायत करने वाले निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी के सामने पेश होकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाया और सारे तथ्यों को कमेटी के सामने रखा।

दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे और गिफ्ट लेकर सदन में सवाल पूछने को लेकर की गई शिकायत को जांच के लिए सदन की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था।

एथिक्स कमेटी ने गृह और आईटी मंत्रालय से मांगी जानकारी : विनोद सोनकर
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले की जांच कर रही लोकसभा की एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कमेटी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी मांगी है।

गुरुवार को हुई कमेटी की पहली बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विनोद सोनकर ने यह भी बताया कि जिन दो लोगों, निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई, को समन किया गया था, उन दोनों लोगों ने आज कमेटी के सामने पेश होकर अपनी बातें कहीं।

कमेटी के सदस्यों ने इन दोनों की बातों को ध्यान से सुना और मामले की गंभीरता को देखते हुए यह तय किया कि महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाकर उनके पक्ष को भी सुना जाए।

इससे पहले गुरुवार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से शिकायत करने वाले निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी के सामने पेश होकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाया और सारे तथ्यों को कमेटी के सामने रखा।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment