प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी
Last Updated 16 Sep 2023 06:44:15 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
![]() PM Modi in Gurudwara |
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अंग्रेजी और पंजाबी, दोनों भाषाओं में अलग-अलग एक्स पर पोस्ट कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,“श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी शाश्वत ज्ञान और असीम करुणा के प्रतीक के रूप में खड़े हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज बानी, दिव्यता से भरपूर, समय और सीमाओं से परे, लाखों लोगों को प्रेम, एकता और शांति के मार्ग पर ले जाती है। यह हमें मानवता अपनाने, निस्वार्थ भाव से सेवा करने और जीवन के हर पहलू में सद्भाव तलाशने के लिए प्रेरित करते हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर मेरी शुभकामनाएं।"
| Tweet![]() |