PM Modi मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए द. अफ्रीका होंगे रवाना
Last Updated 22 Aug 2023 07:25:11 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से वे 25 अगस्त को एक दिन की आधिकारिक यात्रा पर यूनान भी जायेंगे।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो) |
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को विदेश मंत्रालय में एक विशेष मीडिया ब्री¨फग में प्रधानमंत्री की इन यात्राओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मोदी मंगलवार को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे और वहां 22 से 24 अगस्त के दौरान ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के 15वें शिखर सम्मेलनके कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के पहले दिन मोदी जोहान्सबर्ग में रिट्रीट (पयर्टन स्थल पर) पर ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं और आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे।
| Tweet![]() |