अहमद पटेल की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने उनके योगदान और राजनीतिक कौशल को किया याद
कांग्रेस के कई नेताओं ने सोमवार को पार्टी के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पार्टी के प्रति पटेल के योगदान और उनके राजनीतिक कौशल को याद किया।
![]() |
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पार्टी नेता अहमद पटेल की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि अपने पूरे राजनीतिक करियर के दौरान वह एक सपोर्ट सिस्टम बने रहे, जिसने हर समय पार्टी को सहारा दिया।
खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, ''वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल जी की जयंती पर उनके योगदान को याद करता हूं।''
Recalling the contribution of senior Congress leader and a valued colleague, Ahmed Patel ji on his birth anniversary.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 21, 2023
Throughout his political career, he remained a devoted Congressman, and a support system which anchored the party at all times.
His simplicity shall always… pic.twitter.com/CVl9KAWuUZ
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "अपने पूरे राजनीतिक करियर के दौरान, वह एक समर्पित कांग्रेसी और एक सपोर्ट सिस्टम रहे, जिसने हर समय पार्टी को सहारा दिया। उनकी सादगी हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।"
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पटेल को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि वह वर्षों तक पार्टी के स्तंभ थे और वो हर बड़ी समस्या को प्रभावी ढंग से निवारण करते थे।
एक ट्वीट में रमेश ने कहा, "अहमद पटेल, जिनकी लगभग 3 साल पहले कोविड के कारण मृत्यु हो गई थी, आज 74 वर्ष के होते। वर्षों तक वह कांग्रेस पार्टी संगठन के एक स्तंभ थे।"
Ahmed Patel, who succumbed to COVID-19 almost 3 years back, would have been 74 today. For years he was a pillar of the Congress party organisation. Totally self-effacing and low-profile, he had friends in all political parties. His personality lent itself to effective…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 21, 2023
कांग्रेस संचार प्रभारी ने कहा, "पूरी तरह से आत्म-त्याग करने और लो प्रोफ़ाइल वाले, उनके सभी राजनीतिक दलों में मित्र थे। उनके व्यक्तित्व ने प्रभावी समस्या निवारण और संकट प्रबंधन में योगदान दिया, जिसमें उनके कौशल को महान माना जाता था और आज भी याद किया जाता है। वह मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे।''
पटेल गांधी परिवार के बेहद करीबी थे। 25 नवंबर, 2020 को कोविड संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधनहो गया।
21 अगस्त 1949 को जन्मे पटेल ने सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव के रूप में भी काम किया। उन्हें 2018 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था।
| Tweet![]() |