Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ गुफा से लौट रहे तीर्थयात्री की हुई मौत, पैर फिसलने से 300 फीट नीचे खाई में गिरा

Last Updated 19 Aug 2023 09:38:15 AM IST

अमरनाथ यात्रा पर निकले एक तीर्थयात्री की उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग पर गुफा मंदिर की ओर फिसलने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को पवित्र गुफा से लौटते समय, बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव के विजय कुमार शाह (50) नामक एक तीर्थयात्री, एक महिला ममता कुमारी के साथ, काली माता मोड़ के पास लगभग 300 फीट नीचे फिसल गए और उनकी मौत हो गई और म‍हिला घायल हो गई।

“शव को बरामद कर लिया गया है और बालटाल बेस कैंप अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कहा, घायल महिला का ब्रारीमर्ग बेस कैंप अस्पताल में इलाज चल रहा है।

62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 31 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के साथ श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी।

अब तक 4.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री मौजूदा यात्रा कर चुके हैं।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment