स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सैनिकों को नमन : राजनाथ

Last Updated 15 Aug 2023 12:49:50 PM IST

77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लें।

स्वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के इस पावन अवसर पर मैं सभी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सभी सैनिकों को नमन करता हूं। भारत की एकता और अखंडता अक्षुण रखने के साथ-साथ हमें समर्थ और विकसित भारत के संकल्प को और अधिक मज़बूत करना है। जय हिन्द।"

वहीं 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय नौसैनिकों ने सिडनी, ऑस्ट्रेलिया गए भारतीय नौसेना के युद्धपोतों आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता पर भारतीय तिरंगा फहराया।

भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा, "77वां स्वतंत्रता दिवस हर देशवासी के लिए गर्व एवं उल्लास का अवसर है और मैं, भारतीय सेना की ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए हम उन सभी वीरों को नमन करें जिनके प्रयासों से हमारा राष्ट्र स्वाधीनता हासिल कर सका और अभिनंदन करें हमारे राष्ट्र ध्वज 'तिरंगे' का, जो हमारे देश की अस्मिता और सम्प्रभुता का प्रतीक है। आज के दिन हम सभी प्रण लें, राष्ट्र निर्माण में अभिन्न भागिदार बनने का।"

इस अवसर पर नौसेना ने कहा कि हमारे 77वें स्वतंत्रता दिवस पर, भारतीय नौसेना उन बहादुर देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है जिनके निस्वार्थ बलिदान ने हमारी स्वतंत्रता सुनिश्चित की। हम इसका सम्मान करने और 'परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के मंत्र द्वारा निर्देशित, कॉम्बैट रेडी क्रेडिबल कोहेसिव और फ्यूचर प्रूफ फोर्स के रूप में इसे जारी रखने की प्रतिज्ञा करते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर वायु सेना ने कहा कि हमारे 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, भारतीय वायु सेना के सभी वायु योद्धा हमेशा और हर समय हमारे राष्ट्र की रक्षा करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हैं। भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाली बनी रहेगी और हमारी भावी पीढ़ियों के लिए राष्ट्र का निर्माण करती रहेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment