Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक, किसान व शिक्षक बने विशेष अतिथि

Last Updated 15 Aug 2023 12:04:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों, किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इनमें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, नई संसद भवन के श्रमिक भी शामिल रहे।


स्वतंत्रता दिवस समारोह के ये विशेष अतिथि 15 अगस्त को लाल किला पर मौजूद रहे।

इनके अलावा, सीमा सड़कों के निर्माण, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना के निर्माण में शामिल लोग भी लाल किला पर समारोह देखने के लिए आमंत्रित किए गए।

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न व्यवसायों के लगभग 1,800 लोगों को आमंत्रित किया गया था।

केंद्र सरकार के मुताबिक यह पहल सरकार के 'जनभागीदारी' दृष्टिकोण के अनुरूप की गई। इन विशेष अतिथियों में 660 से अधिक जीवंत गांवों के 400 से अधिक सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े लोग, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी और 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) शामिल रहे।

इसके साथ-साथ देशभर के विभिन्न विद्यालयों के 50-50 शिक्षक, नर्स और मछुआरे भी शामिल स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 स्थानों पर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी पॉइंट स्थापित किए गए। ये पॉइंट राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन आदि पर हैं।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा भी इसमें शामिल हैं।

समारोह के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्रालय द्वारा 15-20 अगस्त तक माईगोव पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 में से एक या अधिक इंस्टॉलेशन पर सेल्फी लेने और उन्हें माईगोव प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रत्येक इंस्टॉलेशन से एक व कुल बारह विजेताओं का चयन ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा। विजेताओं को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment