राहुल गांधी सितंबर में 4 यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे

Last Updated 12 Aug 2023 07:16:09 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में फ्रांस सहित चार यूरोपीय देशों (european countries) का दौरा करेंगे।


राहुल गांधी

कांग्रेस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि राहुल गांधी फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा करेंगे। सूत्र ने कहा कि कांग्रेस नेता यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।

राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान छात्रों और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा किया था।

राहुल गांधी ने छात्रों, प्रवासी भारतीयों और कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय के सदस्यों से भी बातचीत की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment