Parliament Monsoon Session : अधीर के निलंबन पर लोक सभा में हंगामा, राहुल भी पहुंचे संसद

Last Updated 11 Aug 2023 11:24:19 AM IST

लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस के कड़े ऐतराज और हंगामे के कारण शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई और सदन की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह मानसून सत्र के आखिरी दिन संसद पहुंचे।

शुक्रवार को 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही जैसे ही स्पीकर बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने की बात कही, वैसे ही कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने खड़े होकर अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मसला उठाते हुए कहा कि उन्होंने तो हमेशा स्पीकर के साथ सहयोग ही किया है।

गौरव लगातार बोलते हुए स्पीकर से बोलने की इजाजत भी मांग रहे थे।

कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी उनका साथ दे रहे थे।

लेकिन सदन में प्रश्नकाल को सुचारू ढंग से चलाने की इच्छा रखने वाले स्पीकर बिरला ने विपक्षी दलों से पूछा कि क्या वह सदन नहीं चलाना चाहते हैं ? लेकिन विपक्षी दलों का रवैया जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर सदन को 12:30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment