Jammu Kashmir: बारामूला में LeT के 2 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Last Updated 02 Aug 2023 01:29:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।


अधिकारियों ने बुधवार को बताया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया, "बारामूला शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी पर, पुलिस, सेना (46आरआर) और सीआरपीएफ (53 बटालियन) की एक संयुक्त टीम ने आज़ादगंज ओल्ड टाउन, बारामूला में एक वाहन जांच पोस्‍ट स्‍थापित किया था। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, जिन्होंने भागने की कोशिश की। लेकिन उन्हें चतुराई से पकड़ लिया गया।''

उनकी पहचान बंगला बाग बारामूला निवासी फैसल मजीद गनी और बाग-ए-इस्लाम ओल्ड टाउन बारामूला निवासी नूरुल कामरान गनी के रूप में हुई है।

उनके कब्जे से एक पिस्तौल और उसका एक मैगजीन; पिस्तौल की चार जिंदा गोलियां; और एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार तथा अन्‍य गोला-बारूद बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा, "उन्हें गिरफ्तार कर एक पुलिस स्टेशन में हिरासत में भेज दिया गया है।"

अधिकारियों ने कहा, "प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि दोनों हाइब्रिड आतंकवादी हैं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बारामूला शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किया था।"

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment