मणिपुर दौरे पर रवाना हुआ 'INDIA' का डेलिगेशन, हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Last Updated 29 Jul 2023 10:53:54 AM IST

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के 21 सांसद शनिवार सुबह हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए।


विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए रवाना

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के 16 दलों के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हिंसा प्रभावित राज्य में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुआ। ये सांसद जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे।

इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल अपने आकलन के अनुसार मणिपुर की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को सुझाव देगा।

दौरे से पहले, लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा की उच्चतम न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की।

प्रस्थान से पहले मीडिया से बात करते हुए, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम मणिपुर जा रहे हैं और हम दो समूहों में विभाजित होंगे और राहत शिविरों का दौरा करेंगे। हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे हमें न रोकें।"

उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लौटनी चाहिए।

चौधरी ने कहा, ''सरकार को वहां शांति बहाल करने की कोशिश करनी चाहिए, जो हमारा मकसद है।'' उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्य मुद्दा जातीय झड़पें हैं, न कि कानून-व्यवस्था।

उन्होंने कहा, "यह जातीय संघर्ष है, जिसके बारे में पूरी दुनिया बात कर रही है और सरकार को इसे कानून-व्यवस्था के मुद्दे से तुलना करके इस मुद्दे को भटकाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मणिपुर में स्थिति की गंभीरता को सरकार द्वारा नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।"

उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर राजनीति न करने का भी आग्रह किया।

"अभी तक प्रधानमंत्री ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है. आज विपक्ष के झटके के बाद केंद्र की नींद खुली है."



कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 दल के सांसद राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और घाटी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों से मिलेंगे।

हुसैन के मुताबिक, सांसद स्थिति का आकलन करने के लिए दोनों जगहों पर दो राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी रविवार को मुलाकात करेगा।

प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है, लेकिन किसी कारण से प्रधानमंत्री इसे नहीं देख सकते।"

इस प्रतिनिधिमंडल में चौधरी और गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ए ए रहीम भी शामिल हैं।
 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment