BJP 38 साथियों के साथ देगी जवाब, NDA के 25 साल पूरा होने पर मनाया उत्सव

Last Updated 19 Jul 2023 06:39:16 AM IST

संयुक्त विपक्ष के ‘इंडिया’ के जवाब में मंगलवार को दिल्ली में एनडीए ने 2024 के चुनावों में भारी बहुमत से चुनाव जीतने पर चर्चा की। विपक्ष के साथ 26 दल हैं जबकि एनडीए के साथ 38 दल आ चुके हैं।


एनडीए के 25 साल पूरा होने के मौके पर सभी दलों ने सामूहिक तौर पर प्रधानमंत्री को विशाल फूल माला पहनाई।

राजधानी के पांच सितारा होटल अशोक में आयोजित एनडीए की बैठक में एनडीए से बिछुड़े दल शामिल हो गए।

हालांकि अभी भी अकाली दल एनडीए के साथ नहीं आयी। शाम करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई बैठक डिनर पर खत्म हुई। इस दौरान अनेक दलों ने जनाधार बढ़ाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये।

भाजपा की तरफ से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बैठक में शामिल हुए।

बैठक में भाग लेने पहुंचे दलों के विभिन्न नेताओं का स्वागत प्रह्लाद जोशी और विनोद तावड़े ने किया।

एनडीए के 25 साल पूरा होने के मौके पर सभी दलों ने सामूहिक तौर पर प्रधानमंत्री को विशाल फूल माला पहनाई।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment