Uttarakhand: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा बैन, कपड़े को लेकर भी बने ये नए नियम, जानें

Last Updated 17 Jul 2023 10:22:54 AM IST

केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फोन से फटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लग गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की और से इस संबंध में धाम में जगह जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।


बीते कुछ दिनों से कई विवादास्पद वीडियो वायरल हुए थे। जिसके कारण बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की और से इस संबंध में धाम में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। हिंदी और अंग्रेजी में लिखे इन बोर्ड पर स्पष्ट लिखा है कि केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगने के बाद अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में न तो तस्वीरें ले सकेंगे और न ही वीडियो बना सकेंगे। ये फैसला बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने लिया है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से मंदिर से कई विवादास्पद वीडियो वायरल हुए थे। इसी के चलते बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने यह फैसला लिया है।

कुछ दिनों पहले एक विडियों में महिला ब्लॉगर ने मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रोपोज किया था। जिसका विडियो बना कर महिला ब्लॉगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था जो वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने पर मंदिर प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की थी।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से बैन
मंदिर परिसर में इस प्रतिबंध को लेकर जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्ड में कहा गया है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें। मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से वर्जित है। आप सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की निगरानी में हैं।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने को बताया, ''पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।"


इसके अलावा अन्य बोर्ड में श्रद्धालुओं को मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने के लिए भी कहा गया है। जबकि एक अन्य बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में तम्बू या शिविर लगाना भी दंडनीय अपराध है। और इन आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में एक विडियो में एक यूट्यूबर ने अपने प्रेमी के साथ भगवान शंकर के दर्शन करने पहुंची थी, जहां उसने अचानक ही प्रेमी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लड़के ने उसे शादी के लिए हां कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो लड़की ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो वायरल हो गया।

वहीं एक अन्य वीडियो में मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ाती दिखाई दी थी। इसके अलावा भी, कई लोगों को केदारनाथ मंदिर में रील बनाते देखा गया था। इसी को लेकर मंदिर समित ने यह कड़ा फैसला लिया है।



 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment