कांग्रेस का सवाल- क्या PM मोदी बृजभूषण के खिलाफ करेंगे कार्रवाई, BJP से निकालेंगे?

Last Updated 11 Jul 2023 11:49:07 AM IST

दिल्ली पुलिस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसने भाजपा (BJP) सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह शीर्ष पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है।


बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह शीर्ष पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की खबर के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि यह सरकार के लिए लिटमस टेस्ट है और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी बृजभूषण के खि‍लाफ कार्रवाई करेंगें।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली पुलिस भारत की छह शीर्ष पहलवानों, भारत की बेटियों के 'शील भंग करना', 'यौन उत्पीड़न', 'पीछा करना' व 'आपराधिक धमकी'आरोपों की पुष्टि करती है।

सुरजेवाला ने पूछा, "मोदी सरकार का "लिटमस टेस्ट", क्या पीएम मोदी बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, क्या (भाजपा अध्यक्ष जेपी) नड्डाजी उन्हें अब भाजपा से निकालेंगे? क्या बृज भूषण शरण सिंह अब गिरफ्तार होंगे? क्या भाजपा सरकार उनको संरक्षण प्रदान करना बंद करेगी?" .

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट संलग्न करते हुए ट्वीट किया, इसमें आरोप लगाया गया कि सिंह ने छेड़छाड़ की और पीछा किया, और दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है।

देश की प्रमुख महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 7 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण सिंह को तलब किया था।

अदालत ने छह महिला पहलवानों द्वारा किए गए दावों के मामले में दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया।

राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा समन जारी किया गया था, इसमें सिंह को 18 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया। इसके अलावा, सिंह के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर को भी अदालत ने तलब किया है।

दिल्ली पुलिस की 1,000 पन्नों से अधिक की चार्जशीट राउज़ एवेन्यू कोर्ट की मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट महिमा राय के समक्ष पेश किया गया था।  

कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में छह पहलवानों ने सिंह पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment