Manipur Violence: अमित शाह ने 24 जून को 3 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक

Last Updated 22 Jun 2023 07:03:51 AM IST

मणिपुर (Manipur) में लगातर बढ़ रही जातिय हिंसा से केन्द्र सरकार बेहद परेशान है और इसी के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर (Manipur) की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को 3 बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

गृह मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की बुधवार शाम नई दिल्ली में शाह से मुलाकात के तुरंत बाद सर्वदलीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

सरमा, जो एनडीए के पूर्वोत्तर अध्याय एनईडीए (नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस) के संयोजक भी हैं, ने 10 जून को इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के अपने समकक्ष एन बीरेन सिंह और अन्य विभिन्न संगठनों के साथ कई बैठकें की थीं।


सरमा ने 11 जून को गुवाहाटी में कुकी समुदाय के कुछ उग्रवादी समूहों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी।

कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (KNO) के प्रवक्ता सेलेन हाओकिप ने असम के मुख्यमंत्री के साथ गुवाहाटी बैठक के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चर्चा बहुत सकारात्मक थी और सही दिशा में जा रही थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली/इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment