Manipur Violence: अमित शाह ने 24 जून को 3 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक
मणिपुर (Manipur) में लगातर बढ़ रही जातिय हिंसा से केन्द्र सरकार बेहद परेशान है और इसी के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर (Manipur) की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को 3 बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
![]() केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) |
गृह मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की बुधवार शाम नई दिल्ली में शाह से मुलाकात के तुरंत बाद सर्वदलीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सरमा, जो एनडीए के पूर्वोत्तर अध्याय एनईडीए (नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस) के संयोजक भी हैं, ने 10 जून को इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के अपने समकक्ष एन बीरेन सिंह और अन्य विभिन्न संगठनों के साथ कई बैठकें की थीं।
Union Home Minister Amit Shah calls an all-party meeting on 24th June in New Delhi to discuss the situation in Manipur: Ministry of Home Affairs (MHA)
— ANI (@ANI) June 21, 2023
(File photo) pic.twitter.com/NyTd2qpfmT
सरमा ने 11 जून को गुवाहाटी में कुकी समुदाय के कुछ उग्रवादी समूहों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी।
कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (KNO) के प्रवक्ता सेलेन हाओकिप ने असम के मुख्यमंत्री के साथ गुवाहाटी बैठक के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चर्चा बहुत सकारात्मक थी और सही दिशा में जा रही थी।
| Tweet![]() |